बाड़मेर। जिला प्रशासन एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की अभिनव पहल के तहत लॉकडाउन के दौरान मोबाइल एटीएम वैन के जरिए आमजन को उनके घर के पास बैकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि इससे आमजन को खासी राहत मिलेगी। इस दौरान जिला अग्रणी बैंक अधिकारी राजकुमार, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, बाड़मेर के क्षेत्रीय प्रबन्धक सी. बी. मीना उपस्थित थे।
मोबाइल वैन मे सेनेटाइजेशन की सुविधाजिला अग्रणी बैंक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर जिले के दूर दराज के इलाकों में जहां या तो बैंकिंग सुविधा 4-5 किमी दूरी पर उपलब्ध है या लॉकडाउन के कारण यातायात संसाधनों के अभाव में लोग बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
उन लोगों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक साबित होगी। यह सुविधा सभी बैंकों के कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोबाइल एटीएम वैन में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है।
मोबाइल एटीएम वेन का संचालन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में किया जा रहा है।
Source: Barmer News