बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के शैक्षणिक खंड की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू किया गया। इसमें चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी व पैरामेडिकल को कोविड-19 के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के विशेषज्ञों की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण में कोविड-19 के मरीज के उपचार से लेकर वेस्ट निस्तारण तक की संपूर्ण जानकारी व सावधानियों से अवगत करवाया जा रहा है।
40 मिनट का ऑनलाइन सेशन
ऑनलाइन प्रशिक्षण में 40 मिनट का सेशन निर्धारित है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन दो सेशन का आयोजन होगा। गुरुवार को पहले दिन दो सेशन में चिकित्सा से जुड़े कार्मिकों को कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षित किया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण में बायोकेमेस्ट्री विभाग आचार्य डॉ. प्रकाश एस हुंडेकर, एनॉटोमी विभाग सहआचार्य डॉ. अनूपसिंह गुर्जर, फिजियोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. भूपेंद्र पटेल कोविड-19 को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
प्रशिक्षण शुरू किया है
कॉलेज की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया गया है। एप के माध्यम से चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल को कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
डॉ. एनडी सोनी, प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
Source: Barmer News