जोधपुर. सूर्यनगरी में बुधवार को कोरोना ( Coronavirus In Jodhpur ) के एक साथ 53 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए। इस बार कोरोना शहर के अलावा लूणी के उत्तेसर गांव तक पहुंच गया। जबकि देहात में पहले कोरोना नहीं था। एक साथ इतने रोगी पॉजिटिव आने से प्रशासन की नींद उड़ा दी।
जोधपुर में अब आंकड़ा 453 तक पहुंचा
इसमें 3 रोगी सुबह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और 50 रोगी रात को एम्स जोधपुर ने पॉजिटिव बताए। एम्स ने एक-एक महिला करगिल लद्दाख व कोलकत्ता की पॉजिटिव बताई है। वहीं जोधपुर में अब आंकड़ा 453 तक पहुंच गया है। 7 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इतने सारे रोगियों को अस्पताल लाने के लिए देर रात तक 108 एंबुलेंस का इंतजाम कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें रात को इधर-उधर रोगियों को लाने व ले जाने का कार्य करती दिखीं।
यह है राजस्थान का हाल ( Coronavirus In Rajasthan )
दूसरी ओर प्रदेशभर की बात करें तो राजस्थान में बुधवार को बुधवार को जयपुर में 22, अजेमर में 11, चित्तौड़गढ़ में 8, भीलवाड़ा 2, बांसवाड़ा 1, पाली 9, धौलपुर 2, कोटा 3, भरतपुर 1, नागौर 1, उदयपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। वहीं राजधानी जयपुर में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से ठीक होने वालों तथा अस्पताल से छुट्टी मिलने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को पाली में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर के बीच में बसे नाडी मोहल्ला क्षेत्र के नौ जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह खबरें भी पढ़े…
RAC का जवान जयपुर में पॉजिटिव, गांव में 18 दिन दी थी ड्यूटी, देबारी व बड़ावत में सभी होम क्वारंटाइन
सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, भाई बोले- पापा और मां दोनों के अंतिम समय इरफान भाई साथ नहीं थे…
Source: Jodhpur