जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना का तांडव जारी है। एक के बाद एक रोगी संक्रमित सामने आ रहे है। वहीं शुक्रवार को इस वायरस से आठवीं मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। एमडीएम अस्पताल में उपचार करवा रही आखलिया चौराहा निवासी 27 वर्षीय सबीना की संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि वह टीबी से ग्रसित थी। इसके साथ ही आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 18 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 528 हो चली है।
वहीं गुरुवार सुबह से शाम तक रोगियों का आंकड़ा 500 को छू गया था। सुबह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 8 रोगी पॉजिटिव आए और शाम को एक रोगी पॉजिटिव पाया गया। वहीं दोपहर को जारी एम्स जोधपुर की रिपोर्ट में 24 रोगी पॉजिटिव पाए गए। जीआरपी थाने का कांस्टेबल भी संक्रमित पाया गया है। उधर, ही दिल्ली से जारी रिपोर्ट में 9 और संक्रमित मरीज सामने आए। इन सभी के सैंपल यूपीएचसी व क्वॉरेंटाइन सेंटर से लिए गए थे।
राजकीय सूची में जोधपुर में गुरुवार को टोटल 46 पॉजिटिव सामने आने की जानकारी आई। इसमें 32 सुबह के, 1 रात का, 9 दिल्ली की जांच में व 4 एम्स के बताने की जानकारी आई। इसलिए स्टेट की लिस्ट में 510 पॉजिटिव बताए गए हैं। जबकि एम्स ने इस दिन शाम को रिपोर्ट ही जारी नहीं की। ऐसे में सम्भव है कि स्टेट की रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की सबसे पहले शाम को जारी सूची में उल्लेखित 5 को सही मान लिया गया हो। जबकि जानकारी अनुसार शाम को पहले एसएन मेडिकल कॉलेज से पांच पॉजिटिव बताए गए, बाद में चार रिपीट पॉजिटिव पाए गए।
11 दिन में दो हजार से अधिक सैंपल की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से सम्बद्ध पाली रोड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंप्लीमेंटेशन रिसर्च ऑन नॉन कम्यूनिकेबल डिजिजेज (एनआईआईआरएनसीडी) ने पिछले 11 दिनों में 2153 रोगियों के स्वाब के नमूने की जांच की। इसमें से 22 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इंस्टीट्यूट में 18 अप्रेल से कोरोना जांच शुरू हुई थी।
Source: Jodhpur