Posted on

बाड़मेर. स्वच्छ राजनीति (Clean politics) को लेकर राजस्थान पत्रिका (Rajasthan patrika) के चेंजमेकर्स 2.0 के (Changemakers 2.0) तहत रविवार (Sunday) को वार्ड संख्या 37 स्थित लौहार बस्ती में बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक (meeting) में उपस्थित लोगों ने वार्ड (Ward) की समस्याओं ( problems) पर खुल कर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आजादी से लेकर अब तक गाडोलिया लौहारों को आवास तक नहीं मिले हैं।

वार्ड के मुद्दे

गाडोलिया लौहारों (Gadolia blacksmiths) को आवास नहीं मिलना
घरों पर झूलते बिजली के तार

आवारा पशुओं (Stray animals) का जमावड़ा
नालियों में पॉलीथिन (Polyethylene) के कारण अवरोध

बिजली की अघोषित कटौती (Undeclared power cut)
वार्ड में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल

पानी के कम दबाव की दिक्कत (trouble)
इन्होंने रखे विचार

प्रकाश सोलंकी, जगदीश सांखला, गोविंद लौहार, आसनदास, बंशीलाल सांखला, सुशिला लौहार व नेमाराम ।
ये रहे मौजूद

बैठक में नीम्बाराम, मूलाराम, गोविंद सुथार, जुगताराम, नारायण, जोगाराम, इंद्राराम, महेन्द्र, दुर्गाराम, भोमाराम, भरत, देवाराम, लिखमाराम, धन्नाराम आदि मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *