बाड़मेर.
बालोतरा में थानेदार के नाम पर वसूली करने वाले एक शातिर ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। थानेदार के नाम से एक जने से 10 लाख रुपए ले चुका है और बुधवार को दर्जनों लोगों को कॉल कर उसने कहा कि लाखों रुपए पहुंचा दिए जाए। यह बात जब खुद थानेदार को पता चली तो उन्होंने लोगों से कहा है कि रुपए नहीं दें, वे अब वसूली करने वाले के पीछे पड़ गए है।
बालोतरा के व्यापारियों के पास पिछले दिनों से फोन आने शुरू हुए है। इन फोन में थानेदार निरंजनप्रतापसिंह के नाम से लाखों रुपए मांगे जा रहे है। शातिर ने थानेदार का मोबाइल हैक कर दिया है और इसके जरिए वह कॉल कर रहा है। थानेदार के नंबर से ही कॉल आने पर व्यापारी ऐतबार कर रहे है लेकिन कुछ व्यापारियों ने आवाज पहचान ली। उन्होंने तुरंत ही इसको लेकर थानेदार से संपर्क किया तो थानेदार के भी होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तुरंत नंबरों का पता किया और व्यापारियों तक भी तुरंत संदेश पहुंचाया कि किसी का भी कॉल आए वे रुपए नहीं दे। सावचेती बरती जाए।
कृषि मण्डी को बनाया निशाना
शातिर ने कृषि मण्डी को निशाना बनाया है। यहां व्यापारियों को कॉल किए। बताया कि थानेदार को रुपयों की जरूरत आन पड़ी है और वापस लौटा दिए जाएंगे। पांच लाख, दस लाख जैसा व्यापारी ऐसी मांग की जा रही है।
आवाज पहचान गए लोग
थानेदार का संपर्क कस्बे के व्यापारियों से होने से कई बार उनके कॉल होते है। ऐसे में कई लोग बदली आवाज होने पर पहचान गए कि यह थानेदार तो नहीं है। इस पर उन्होंने शक को पुख्ता करने के लिए सीधा थानेदार से ही संपर्क किया और उनको हकीकत बता दी।
एकजना हुआ शिकार
2 जून को बालोतरा कस्बे के ओमप्रकाश चारण को कॉल कर थानेदार के नाम से 10 लाख रुपए की मांग की। चारण ने यह रुपया जोधपुर में कॉल करने वाले को उपलब्ध करवा दिया। पहला शिकार मिलने के बाद हौंसला बढ़ा और फिर लगातार कॉल करने में लगा है। थानेदार बालोतरा पोस्टेड है तो बालोतरा में ही कॉल किए जा रहे है।
अब पुलिस करेगी पर्दाफाश
थानेदार निरंजर प्रताप ने बताया कि अब पुलिस को पुख्ता सबूत लि गए है। मेरे नाम से हो रही वसूली के लिए 2 से 8 जून तक कॉल आने की जानकारी है। 2 जून को एक व्यक्ति ने जोधपुर में इसे रुपए उपलब्ध करवाए है। शेष जने सतर्कता व सावधानी से ठगी के शिकार होने से बच गए है। कार्यवाही जारी है। अहम सुराग मिलीे है। शीघ्र ही इसका पर्दाफाश करेंगे।- निरंजन प्रतापङ्क्षसह थानाधिकारी बालोतरा
Source: Barmer News