Posted on

नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. वर्षाकाल में पिछले एक दशक से समूचे भारत में प्रतिवर्ष सर्वाधिक चिंकारे काले हरिण घायल होने के मामले जोधपुर जिले में हो रहे हैं। हर साल चिंकारों सहित अन्य लुप्त हो रहे वन्यजीवों के मौत का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। विभाग में अधिकारियों की लंबी चौड़ी फौज के बावजूद अब तक मौत को रोकने का कोई प्लान तक नहीं बन सका है। यहां तक राज्यपशु चिंकारे को बचाने जोधपुर संभाग के एकमात्र वन्यजीव चिकित्सालय में भी कोई स्थाई चिकित्सक अथवा चिकित्सकीय स्टाफ तक सेवारत नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में ७०० से ८00 घायल वन्यजीव लाए जाते है। इनमें जीवित २० से २५ प्रतिशत ही रह पाते हैं।

घायल होने का प्रमुख कारण
बारिश के मौसम में नमभूमि पर दौडऩे में असमर्थ चिंकारे और काले हरिणों पर श्वान हमला करने मौत हो जाती है। तारबंदी में फंसने, सडक़ दुर्घटना भी एक कारण है। माचिया जैविक उद्यान में पदस्थापित मात्र एक वन्यजीव चिकित्सक श्रवण सिंह राठौड़ को गोडावण विशेष प्रोजेक्ट के लिए जैसलमेर स्थानांतरित कर दिया गया।

वनविभाग में घायल वन्यजीवों का आंकड़ा
वर्ष—–घायल वन्यजीव
२०१५-२०१६—-८१०
२०१६-२०१७—-१३४३
२०१७-२०१८—-१६३०
२०१८-२०१९—-११४१
२०१९-२०२०—-२२५३

स्थाई पशु चिकित्सक को तरसता संभाग का वन्यजीव चिकित्सालय
वन्यजीवों को बचाने के लिए तीन साल पहले विशेष पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर करीब 17 रेस्क्यू वार्डों का निर्माण करवाया और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट व वनकर्मियों के साथ-साथ वन्यजीव प्रेमी स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण भी दिया गया, लेकिन वन विभाग के पास बजट की कमी के चलते अधिकांश वार्ड बंद हो चुके हैं अथवा दुर्दशा का शिकार हैं।

समस्या का समाधान नहीं
स्थाई चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित पशुधन सहायकों के पद स्वीकृत करने के लिए संस्था से जुड़े पर्यावरणप्रेमी सदस्य प्रदर्शन धरना देते रहे हैं। परन्तु जिला वन्यजीव प्रभाग की संवेदनहीनता व विभागीय कार्ययोजना अभाव के कारण समस्या समाधान नहीं हो पा रहा है। पंचायतों में निर्मित रेस्क्यू वार्डों में पशु चिकित्सकों के सहयोग से चिकित्सा व्यवस्था होनी चाहिए। विभाग के पास पुराने वाहनों की मरम्मत और नए रेस्क्यू वाहन उपलब्ध कराने चाहिए।
रामपाल भवाद, प्रदेशाध्यक्ष बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *