जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत मदेरणा कॉलोनी में सरकारी स्कूल के पास चौराहे पर गाली-गलौच से टोकने को लेकर कुछ युवकों ने रविवार रात पथराव व लाठियों से हमला कर दिया। तीन-चार व्यक्ति घायल हो गए और एक ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमले से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास रात को तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक गालियां दते हुए निकले। तब कॉलोनी के कुछ लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौच के लिए उलाहना दिया। इससे वे आक्रोशित हो गए। एकबारगी वहां से चले गए। कुछ देर बाद पच्चीस-तीस युवक लाठियां व पत्थर लेकर आए और चौराहे के पास मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने हल्का प्रतिरोध किया, लेकिन पथराव व लाठियों के आगे सभी भाग निकले। हमले में तीन-चार जनों के चोट आई।
पथराव का पता लगते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भागचंद व एसीपी दरजाराम बोस मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल व आरएसी बुला ली गई। वारदातस्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Source: Jodhpur