जोधपुर. करवड़ थानान्तर्गत टूंट की बाड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने महिला के गले से सोने की कण्ठी लूट ली। दोनों लुटेरों का सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार नागौर जिले में पांचोड़ी थानान्तर्गत करनूं गांव निवासी भंवराराम (५०) पुत्र मोहनराम प्रजापत अपनी पत्नी मांगूदेवी (४५) के साथ शाम को मोटरसाइकिल पर गांव के लिए रवाना हुआ। वह किसी निजी अस्पताल में जांच कराने के लिए आए थे। शाम साढ़े छह बजे टूंट की बाड़ी स्थित एक डेयरी के पास बाइक रोककर भंवराराम लघुशंका करने चला गया। पत्नी बाइक के पास खड़ी थी।
इतने में मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और किसी का पता पूछने लगे। महिला ने अनभिज्ञता जता दी। इतने में मौका पाकर एक युवक ने झपट्टा मारा और महिला के गले से डेढ़ तोला सोने की कण्ठी लूट ली। फिर दोनों मौके से भाग निकले। महिला के चिल्लाने पर पति आया और लुटेरों को पकडऩे के लिए कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लग पाया। फिर वो थाने पहुंचे और लूट का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी भरत रावत का कहना है कि लुटेरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur