जोधपुर. वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। दोनों धातुओं की कीमतें इस वर्ष के उच्चतर स्तर पर पहुंच गई हैं। लॉकडाउन के शुरू से खत्म होने तक भावों में तेजी रही है। जुलाई माह में पहली बार सोना 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। चांदी भी 60 हजार रुपए प्रति किलो के पार चली गई है। एेसे में आम ग्राहकों के साथ निवेशक भी निराश है। शनिवार को सोने के भाव ५७५०० रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी ७१५०० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।
ग्राहकों में निराशा
जून-जुलाई से सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों में निराशा है। एेसे में, आगामी वैवाहिक सीजन में जिन लोगों के घरों में वैवाहिक आयोजन होने हैं, उन लोगों के लिए सोने-चांदी के बेतहाशा बढ़ रहे भावों में आभूषण खरीदना मुश्किल होगा।
पत्रिका ने पहले ही बता दिया था, जारी रहेगी तेजी
राजस्थान पत्रिका ने अपनी पूर्व प्रकाशित खबरों में मार्केट विशेषज्ञों का हवाला देते हुए बताया था कि इस साल के अंत तक सोने-चांदी के भावों में तेजी बने रहने की संभावना है।
पिछले 6 माह के सोने-चांदी के भाव
माह– सोना — चांदी
फ रवरी – 40500 – 45500
मार्च – 39835 – 36640
अप्रेल – 42950 – 39200
मई – 45587 – 41100
जून – 46887 – 49540
जुलाई – 5२४00 – 61500
(सोना प्रति दस ग्राम व चांदी प्रति किलो रुपए है )
पिछले 5 दिनों में सोने-चांदी के भाव
दिनांक— सोना— चांदी
3 अगस्त — 55000 — 63800
4 अगस्त — 55300 — 64700
5 अगस्त — 56300 — 68000
6 अगस्त — 56900 — 70400
7 अगस्त — 57500 — 71500
८ अगस्त — 57500 — 71500
(सोना प्रति दस ग्राम व चांदी प्रति किलो रुपए है )
वर्तमान हालात को देखते हुए सोने-चांदी में नरमी के कोई चांस नही है, तेजी और बढ़ेगी। दोनों धातुओं में 10 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है और आगे भी ये जारी रहेगी। ऐसे में ग्राहको को अभी भी निवेश से फ ायदा ही होगा।
नवीन सोनी, उपाध्यक्ष
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन राजस्थान
Source: Jodhpur