जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह विशेष विमान से जैसलमेर से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पुलिस की सख्ती से किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया। मुख्यमंत्री से मिलने आए कार्यकर्ता एयरपोर्ट के मुख्य गेट के बाहर ही खड़े रहें। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से गंगाणा रोड स्थित अल्कोसर नगर में पाक विस्थापितों से मुलाकात करने पहुंचे।
यहां 2 दिन पूर्व देचू में हुई असामयिक घटना में भील समाज के 11 पाक शरणार्थियों की असामयिक मौत पर परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने परिवारजनों को ढांढ़स बंधवाया और सरकारी मदद का आश्वासन दिया।
अधिकारियों के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री गहलोत ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों के साथ कोविड-१९ समीक्षा बैठक भी ली। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार हॉल में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज व सीएमएचओ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों के साथ कोविड-१९ समीक्षा बैठक भी ली। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार हॉल में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज व सीएमएचओ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Source: Jodhpur