जोधपुर. बाजार से शक्कर नहीं लाने पर पति से तकरार के बाद एक ओसियां में शनिवार को महिला ने छह माह के मासूम पुत्र को मकान में टांके में डाल खुद को कमरे में बंद कर पंखे पर फंदे से लटककर जान दे दी। पति के खिलाफ ओसियां थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।घटी रोड निवासी हेमा कंवर और ऑटो चालक पति सुंदरसिंह के बीच शुक्रवार रात राशन और शक्कर न लाने की बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला ने मां से भी बात की थी। पति-पत्नी में शनिवार सुबह फिर तकरार हो गई। उसने दुबारा मां से बात की और पुत्र को टांके में डाला और खुद फंदे पर लटक गई। दोनों की शादी करीब दो साल हुई थी। पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते हेमा कंवर पीहर में रहने लगी थी। समाज स्तर पर वार्ता व समझौते के बाद वह ससुराल आ गई। छह माह पहले उसे पुत्र हुआ था। वृत्ताधिकारी (ओसियां) दिनेश मीणा के अनुसार दिग्विजयसिंह (६ माह) का शव टांके में मिला। मृतका की ननद ने मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। केतू धीरपुरा निवासी मृतका के पीहर पक्ष को मौके पर बुलाया गया और फिर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवा दोनों शव परिजन को सौंपे। मृतका के पिता ने समुन्दरसिंह के खिलाफ प्रताडऩा व दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
ढाबे पर दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला
बासनी में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित ढाबे पर शनिवार रात चार-पांच युवकों ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार केके कॉलोनी अनिल गुर्जर और करणी नगर निवासी राहुल गुर्जर रात को रेलवे क्रॉसिंग के पास ढाबे पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद जयकरण व तीन-चार अन्य युवक मिले। जो अनिल गुर्जर से झगड़े पर उतारू हो गए। आरोपियों ने अनिल के पेट में चाकू से कई वार किए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। यह देख दोस्त राहुल बीच-बचाव में आया तो उस पर भी चाकू से हमले किए गए। दोनों युवक लहुलूहान हो गए तो हमलावर उन्हें छोडक़र भाग निकले। आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को एम्स पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। देर रात दोनों को ऑपरेशन शुरू किया गया। उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों को पकडऩे के लिए अलग-अलग जगह तलाशी ली जा रही है। हमले के कारण का खुलासा भी नहीं हो सका है।
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रेलवे स्टेशन की टिकट बुकिंग खिडक़ी पर खड़े युवक का मोबाइल चुराने के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे मोबाइल भी बरामद किया गया है। थानाधिकारी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि प्रतापनगर की यूआइटी कॉलोनी निवासी अजहरूद्दीन रेलवे स्टेशन की बुकिंग खिडक़ी से टिकट ले रहा था। तब किसी ने उसकी जेब से मोबाइल चुरा लिया। इस संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरपीएफ के एक सिपाही को एक युवक संदिग्ध नजर आया। उसे पकडक़र पूछताछ की गई तो उसने चोरी का मोबाइल बरामद हो गया। तब सूरसागर में भोमियाजी की घाटी निवासी शाहरूख खान पुत्र मोहम्मद रमजान को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमले के वांछित आरोपी के जुआघर से १.०४ लाख रुपए जब्त
पुलिस की विशेष टीम ने घंटाघर में कबाड़ खाने के पास दुकानों के बाहर ताश के पत्तों से जुआ खेल सात और खाइवाली कर रहे एक व्यक्ति को शनिवार शाम गिरफ्तार कर १.०८ लाख रुपए जब्त किए। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह को घंटाघर कबाड़ खाने के पास बड़े स्तर पर जुआघर संचालित होने की सूचना मिली। आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) राजेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम के हेड कांस्टेबल कमरू खां, पुखराज, मदनलाल, उमेश, कांस्टेबल सुरेशचन्द्र, ओमाराम, अरविंद सिंह व दामोदर ने वहां दबिश दी। ताश के पत्तों से जुआ खेलते प्रवीण कच्छावाह, मोहम्मद रिजवान, कैलाश भाटी, प्रतापदास वैष्णव, सिराज खान, वीरेन्द्र कुमार व किशनदास वैष्णव को ताश के पत्तों से जुआ खेलते और शेर मोहम्मद को खाइवाली के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे दांव पर लगे एक लाख आठ हजार चार सौ पचास हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।
कार की तलाशी ली तो पकड़ा गया शातिर बदमाश
चित्तौडगढ़. बीकानेर में हत्या करने का आरोपी चित्तौडगढ़़ में कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।कोतवाल सुमरेङ्क्षसह ने बताया कि शनिवार को विशेष अभियान के तहत भीलवाड़ा रोड पर स्थित एक होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार खड़ी थी। जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के इंजन, चेचिस एवं रजिस्ट्रेशन नंबर में अंतर मिला। कार मालिक को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जोधपुर के ओसिया थाने का विश्रोई की ढाणी खेतासर का रहने वाला प्रहलाद पुत्र मांगीलाल विश्रोई है। पुलिस ने इसके बारे में जोधुपर ओसिया थाने से पड़ताल की तो पता लगा कि प्रहलाद शातिर अपराधी है और इसके खिलाफ बीकानेर में हत्या, जोधपुर व मंदसौर में आम्र्स एक्ट व प्रतापगढ़ के धरियावाद में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है।पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चित्तौड़ में आने का इसका मकसद किसी वारदात को अंजाम देने का तो नहीं था।
जानलेवा हमले के आरोप में सेना के दो जवान गिरफ्तार
कायलाना स्थित रडार स्टेशन परिसर में सेना के जवान पर जानलेवा हमला करने के मामले में डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के दो जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रीढ़ की हड्डी में फ्रे क्चर से गंभीर घायल जवान को पुणे रैफर किया गया है। राजीव गांधी नगर थाने में एसआइ हिंगलाजदान के अनुसार गाजीपुर में तमलपुरा (उप्र) निवासी उपेन्द्रदेव पुत्र कमलसिंह यादव और पटना में नासिरगंज (बिहार) निवासी सुभाषराय पुत्र रामस्वरूप यादव का बलिया (उप्र) निवासी सुरेन्द्र नाथराय के बीच जातिवाद को लेकर विवाद था। गत ५ अक्टूबर को दोनों जवानों ने घात लगाकर सुरेन्द्रनाथ पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। उसे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलने पर पर्चा बयान के आधार पर ९ अक्टूबर को दोनों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने पर दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
Source: Jodhpur