Posted on

नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. दीपावली फेस्टिव सीजन और देवउठनी एकादशी से सावों की धूम होने से बाजारों में त्योहारी खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इस बार समूचे मारवाड़ में जमाना अच्छा होने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के चलते बाजार में खासी रौनक छाई हुई हैं। फेस्टिव सीजन में इस बार धनतेरस के पूर्व शनिवार-रविवार का अवकाश और लगातार दो दिनों तक पुष्यनक्षत्र का योग होने से खरीदारी के लिए लोगों में खासा उत्साह हैं।

विशेष तौर पर नौकरी पेशा लोगों व कर्मचारी वर्ग भी सपरिवार जमकर खरीदारी के मूड़ में है। सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध योग के साथ सुबह 6.43 बजे से शाम 5.31 तक पुनर्वसु नक्षत्र है। सर्वार्थसिद्ध योग में सभी शुभ कार्य के लिए खरीदारी उत्तम मानी गई है। नक्षत्रों के राजा पुष्य नक्षत्र 21 अक्टूबर सोमवार को 5.31 बजे शुरू होकर दूसरे दिन 22 अक्टूबर मंगलवार शाम 4.38 बजे तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र में की गई खरीदारी उत्तम, फलवद्र्धक व दीर्घकाल तक उपयोगी मानी गई है। पुष्य नक्षत्र को अपनी पसंदीदा वस्तुओं की खरीदारी व घर ले जाने के लिए लोगों ने अग्रिम बुकिंग भी की है ताकि भीड़ से बचा जा सके।

सोम पुष्य को खरीददारी के श्रेष्ठ मुहूर्त
सोमवार को सुबह 6:43 से शाम 5.31 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग में मोटर वाहन, कम्प्यूटर, नए कार्य का शुभारम्भ, जमीन-जायदाद की खरीददारी, ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेंट्स व गृह उपयोगी सभी वस्तुओं की खरीदारी श्रेष्ठ मानी गई है। शाम 5:31 से 6:01 बजे तक अमृत चौघडि़ए में नवीन व्यापारिक वस्तुओं, बहुमूल्य व कीमती धातुओं, इलेक्ट्रानिक उत्पाद, बहीखाता, वाहन, ड्राइफ्रूट, फर्नीचर, वस्त्र व घरेलू उपयोग की सामग्री और 6.01 बजे से 7.36 बजे तक चंचल चौघडि़ए में वाहन, वस्त्र व सभी तरह की चीजों की खरीदारी उत्तम रहेगी।

पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि दिवाली से पूर्व 21 अक्टूबर को सोमपुष्य के योग के साथ सर्वार्थ सिद्धी अमृत, स्वग्रही चन्द्र होने से सोना चांदी, कीमती धातुओं, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट की खरीदारी श्रेष्ठ रहेगी। माइक्रोवेव ओवेन, कम्प्यूटर, मोबाइल, नॉनस्टिक रसोई की वस्तुएं, एलईडी, प्रोपर्टी, फ्लेट, वाहन, साज-सजावट, फर्नीचर आदि के नवीन उत्पादों की शृंखला खरीदने के लिए घरों में बजट के अनुसार विशेष योजनाएं तैयार की जा रही है।

सभी तरह की वस्तुओं की खरीदारी के उत्तम भौमपुष्य
22 अक्टूबर को भौमपुष्य के दिन सुबह 9.54 बजे से सुबह 11 बजे तक चंचल चौघडि़ए और सुबह 11 बजे से दोपहर 2.09 बजे तक लाभ अमृत वेला में सभी तरह की वस्तुओं की खरीदारी उत्तम मानी गई है। शाम 3.46 से 4.38 बजे तक शुभ वेला में बहुमूल्य व कीमती धातुओं, इलेक्ट्रानिक उत्पाद, वस्त्र, वाहन व गृहउपयोगी सभी तरह की वस्तुएं खरीदी जा सकती है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *