Posted on

जोधपुर. राजधानी जयपुर में दो युवकों से शादी कर जेवर व नकदी लूट ले जाने वाली लुटेरी दुल्हन को गलता गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मुम्बई निवासी लुटेरी दुल्हन नजमा शेख उर्फ नेहा पाटील ने जोधपुर में दिलीप ङ्क्षसह और सीकर के लक्ष्मण गढ़ में छगनलाल जांगिड़ से भी शादी कर उनके घर से जेवर व नकदी लूट ले गई थी। जयपुर में गलता गेट थाना क्षेत्र में अशोक खंडेलवाल से शादी कर घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गई थी। जबकि जयपुर के ही ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गेंदालाल गुर्जर को भी शिकार बनाया था। अशोक की बहन सुनीता खंडेलवाल ने इसी वर्ष 25 फरवरी को मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरोह में शामिल जयसिंहपुरा खोर निवासी शोभारानी, रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल और नोरतमल जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी थी।

ससुराल से पीहर जाने की रस्म के दौरान हो जाती फरार
एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र कहा कि पूछताछ में लुटेरी दुल्हन नजमा शेख ने बताया कि शादी के बाद ससुराल से पीहर जाने वाली रस्म के दौरान दूल्हे के घर से जेवर व नकदी समेट ले जाती और फिर फरार हो जाती। उसने मुम्बई में फरारी के दौरान मोबाइल उपयोग में भी नहीं लिया और ना ही जयपुर और अन्य जगह रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि नजमा उर्फ नेहा मुम्बई से ट्रेन में जयपुर पहुंच रही है। तब उसे रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया। उससे अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *