Posted on

जोधपुर. कोरोना से आर्थिक मार झेल रहे लोग फेस्टिव व वैवाहिक सीजन को लेकर कम बजट में अपने घरों को नया लुक देना चाहते हैं। एेसे में, शहर के युवा इंटीरियर डिजाइनर कोरोना व बदलते ट्रेंड को देखते हुए मामूली बजट में इंटीरियर को नया और बेहतरीन लुक देकर घर में नया फेरबदल करके कायाकल्प कर रहे हैं। लोग इंटीरियर डिजाइनर की मदद से छोटे-छोटे बदलाव कर घर को आकर्षक बना रहे हैं। परदे, वॉल पेंट्स, डेकोरेटिव आइटम, फ र्नीचर, कालीन, सीटिंग अरेंजमेंट आदि में बदलाव कर घर के इंटीरियर को सजा रहे है। इसके लिए लोअर सीटिंग अरेजमेंट अच्छा विकल्प है। साथ ही, लाइटिंग, पेंट्स, कारपेट, इंडोर प्लांट, कुशन्स, कर्टन, कैंडल, वुडन पार्टीशन आदि की मदद से घर को नए ढंग से संवारा जा सकता है।

खत्म हो रहा एक जैसे कलर का ट्रेंड
अब पूरे घर में एक जैसा कलर या सफेदी कराने का ट्रेंड खत्म हो रहा है। कम बजट में जरुरत के मुताबिक ड्राइंग रूम की किसी एक दीवार को बाकी से अलग कंट्रास्ट कलर से पेंट कराकर नयापन ला रहे है। डार्क शेड्स को लाइट शेड्स कर रहे है। थीम के अनुसार वॉलपेपर से भी दीवारों को बेहतरीन लुक दे सकते है।

पेंट की जगह परदे से सजा सकते हैं घर
घर को पेंट कराने की बजाए सिर्फ परदे बदलकर घर को सजाने का नया ट्रेंड आया है। कॉटन के अलावा नेट, सिल्क, टिश्यू, ब्रासो टाइगर, क्रश आदि के परदे पसंद किए जा रहे हैं। नेट के परदे सबसे लेटेस्ट हैं, इनकी रेंज 300 से 400 रुपए से शुरू है, जबकि टिश्यू सिल्क की कीमत 300 रुपए से शुरू है।

सोफे-कुर्सियों की जगह पसंद कर रहे नीचे बैठक
सोफे या कुर्सियों की जगह अब ट्रेडिशनल स्टाइल अपनाई जा रही है। सोफे-कुर्सियों की संख्या कम कर कमरे में नीचे बैठक बनाया जा रहा है। नीचे बैठक से बैठने में आराम मिलेगा और नएपन का अहसास होगा। इनके अलावा छोटे-छोटे डेकोरेटिव आयटम्स से घर को सजा सकते है। टेराकोटा से बने शो पीस के अलावा गमले, दीपक स्टैंड, विंड चाइम से भी घरों को सजाया जा रहा है।

अब हाइ रेंज की जगह मामूली बजट में ही इंटीरियर डिजाइन का चलन है। जो हर आय वर्ग के लोगों के लिए घर को सजाना संभव हुआ है।
उर्वशी धनकानी, इंटीरियर डिजाइनर

कम रेंज में घर को सजाने का ट्रेंड आया है, इसे लोग भी पसंद कर रहे है। स्टूडेन्ट्स को उसी अनुरूप प्रशिक्षित कर रहे है।
नवीन मोहनोत, डायरेक्टर, आइनिफ्ड

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *