Posted on

बस में आठ सौ नशीली गोलियां जब्त, चार गिरफ्तार

– नागौर में डेह चौराहे पर एनसीबी की कार्रवाई

जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने नागौर जिले में डेह चौराहे पर निजी बस से आठ सौ नशीली गोलियां जब्त कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि नशीली गोलियों की तस्करी का पता लगने पर नागौर जिले में डेह चौराहे पर जोधपुर नम्बर की निजी बस को रोका गया। यात्रियों की तलाशी लेने पर चार यात्रियों के पास अल्फ्राजोलाम के ८० पत्ते मिले। जिनमें आठ सौ गोलियां थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत इन गोलियों को जब्त कर जोधपुर जिले में लोहावट थानान्तर्गत जम्भेश्वर नगर निवासी सोमराज ढाका (22) पुत्र पप्पुराम, पोकरण तहसील में करनेवाला टबरीवाला निवासी हनुमान (22) पुत्र मोहनराम गोदारा, हरियाणा में सिरसा निवासी कुलदीपसिंह (24) पुत्र तहलसिंह और पंजाब में बठिंडा निवासी गुरप्रीतसिंह (23)
पुत्र पूरासिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चार मोबाइल व 26 हजार पचास रुपए भी जब्त किए गए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *