बाड़मेर. बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार को यहां से संचालित होगी। ट्रेन सुबह 7.25 पर यहां से रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन को फेस्टिवल स्पेशल के रूप में संचालित करने के निर्णय के बाद यह एक बार भी बाड़मेर से नहीं चल पाई है। अब मंगलवार से यह प्रतिदिन चलेगी।
बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन लगातार किसान आंदोलन और यात्री भार कम के कारण निरस्त होती रही। वहीं कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद इसके फिर से संचालन की उम्मीद जगी। लेकिन रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों के चलते नहीं चलाया गया। अब 1 दिसम्बर से इसे चलाया जाएगा।
आखिर बन गया चार्ट
ऑनलाइन पर आइआरसीटी पर सोमवार रात 8.25 बजे ट्रेन के चार्ट डन की सूचना से रिजर्वेशन वाले यात्रियों को काफी राहत मिली। पिछले काफी समय से रिजर्वेशन करवाने के बाद उसे रद्द करवाने का सिलसिला काफी चल चुका था। लेकिन रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री खुश नजर आए कि आखिर अब यहां से इस ट्रेन का संचालन होगा।
31 दिसम्बर तक किया है विस्तार
रेलवे की ओर से पूर्व में इस फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 30 नवम्बर तक किया था। लेकिन इसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर तक कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
Source: Barmer News