जोधपुर. फेफड़ों में इंफेक्शन से ग्रसित वृद्धा की हालत गंभीर बताकर इलाज के नाम पर परिजन से लाखों रुपए ऐंठने के संबंध में आखलिया चौराहे के पास स्थित निजी अस्पताल संचालक व चिकित्सक के खिलाफ प्रतापनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि लोको रोड पर अगरचंद फतेहचंद कॉलोनी निवासी मोहम्मद यासीन खान पुत्र मोहम्मद शफी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर आखलिया चौराहे के पास स्थित मेडिसिटी अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रबंध व मालिक डॉ साबिर अली व डॉ सज्जाद कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोप है कि फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर मोहम्मद यासीन की मां ताहिरा को २ अक्टूबर को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले डॉ साबिर अली ने सात से दस दिन में पूरी तरह स्वस्थ्य होने का भरोसा दिलाया था। जिसका एक लाख रुपए खर्च बताया था। वृद्धा को ४५ दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा गया था, लेकिन स्वास्थ्य में कोई फर्क नहीं हुआ। इलाज के दौरान महिला को ट्रिपल टाइप ऑफ कोविड-१९ आरएडीएस-५ बीमारी होने से हालत गंभीर बताई गई थी। उससे २.५० लाख रुपए वसूले गए थे। स्वास्थ्य में सुधार न होता देख परिजन के आग्रह पर १७ नवम्बर को महिला को छुट्टी देने लगे तो ८,६८,५०० रुपए का और बिल दिया गया था। इसमें से पांच लाख रुपए और शेष राशि के लिए खाली चेक दिया गया था।
Source: Jodhpur