बाड़मेर. तेज सर्द हवा का दौर थार में नहीं रुका है, कंपाने वाली सर्दी का असर लगातार जारी है। रात के तापमान में शुक्रवार को चार डिग्री का उछाल आया और 8.5 डिग्री दर्ज हुआ। लेकिन सर्दी के तेवर कहीं कम नहीं हुए। बाड़मेर में लगातार चल रही तेज हवा से सर्दी जम गई है। दिन में धूप से कुछ राहत मिल रही है। लेकिन शाम होते ही सर्दी का पारा चढ़ जाता है।
जनजीवन हो रहा प्रभावित
सर्दी का असर जनजीवन पर पड़ रहा है। शाम होते ही शहर की सड़कें सूनी हो जाती है। वहीं सुबह के समय भी हलचल काफी देर बाद शुरू हो रही है। पूरे दिन लोग धूप का ेसेवन करते दिखते हैं।
10 जनवरी तक सर्दी ढाएगी सितम
मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक सर्दी के तेवर तेज बने रहने के संकेत दिए है। हालांकि रात के तामपान में में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन दिन का पारा गिरने से सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
Source: Barmer News