Posted on

बालेसर (जोधपुर). क्षेत्र के हजारों सिलिकोसिस रोगियों को जांच के लिए जोधपुर नहीं जाना होगा। अब सामुदायिक चिकित्सालय, बालेसर में सिलिकोसिस पीडि़तों की जांच होगी।

बालेसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रईस खान मेहर ने बताया कि पंचायत समिति बालेसर, सेखाला, शेरगढ़ एवं देचू क्षेत्र के सिलिकोसिस पीडि़तों को स्वास्थ्य जांच के लिए कमला नेहरू अस्पताल जोधपुर जाना पड़ता था। इससे सिलिकोसिस पीडि़तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक मीना कंवर राठौड़ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर बताया कि बालेसर पत्थर खनन उद्योग क्षेत्र में हजारों खनन श्रमिक सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त है लेकिन उनके स्वास्थ्य जांच के लिए लंबा सफर तय कर जोधपुर जाना पड़ता है।

इस समस्या को देखते हुए बालेसर में बोर्ड गठित कर सिलिकोसिस रोगियों की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत प्रभाव से जोधपुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर बालेसर में सिलिकोसिस बीमारी की जांच के लिए बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए ।

बालेसर में बोर्ड गठित
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रईस खान ने बताया कि विधायक की मांग एवं मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. बलवंत मंडा ने आदेश जारी कर राजकीय अस्पताल बालेसर में सिलिकोसिस पीडि़तों की जांच के लिए बोर्ड का गठन कर बालेसर अस्पताल में कार्यरत टीबी एवं चेस्ट के विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग, डॉ. आलोक रांकावत एवं फलोदी के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनिल पालीवाल को बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।

प्रत्येक शुक्रवार को जांच
अब बालेसर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में बालेसर, शेरगढ़, सेखाला, देचू क्षेत्र के ऑनलाइन आवेदन करने वाले सिलिकोसिस पीडि़तों की एक्स-रे जांच होगी। जांच के बाद बोर्ड एक्स-रे एवं प्रार्थी की फोटो प्रमाणित कर अपनी अभिशंसा कर कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय जोधपुर भेजेंगे जहां से सिलिकोसिस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। अयोग्य आवेदनों का निस्तारण ब्लॉक स्तर पर ही किया जाएगा।

इनका कहना
बालेसर अस्पताल में सिलिकोसिस बोर्ड की बैठक में आज सिलिकोसिस पीडि़तों के एक्स-रे की जांच की गई। इनमें से 15 की सिफारिश कर जोधपुर भेजा गया है। अन्य आवेदन खारिज किए गए हैं।

– डॉ राजेंद्र गर्ग, प्रभारी सिलिकोसिस बोर्ड बालेसर

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों सिलिकोसिस पीडि़तों की मांग को ध्यान में रखते हुए बालेसर में बोर्ड गठित करवा दिया गया है। अब इन रोगियों को जांच के लिए जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा ।

-उम्मेद सिंह राठौड़, पीसीसी सदस्य।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *