बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में स्कूल लाइफ में युवा वर्ग नशे की लत से अपराध की राह पर जा रहा है। यहां लगातार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी नशे की जरुरतों को पूरा करने के लिए अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे है। साथ ही स्मैक सहित अन्य नशीलें पदार्थो के नशे में स्कूली छात्र शिकार हो रहे है। साथ ही बाड़मेर जिले से प्रदेश के अन्य जिलों में भी नशीली पदार्थो की सप्लाई पहुंच रही है। बाड़मेर शहर सहित बालोतरा, धोरीमन्ना, चौहटन, रागेश्वरी में स्मैक के आदी बढ़ गए है। नशे की आगोश में आ रहे युवाओं को स्मैक जालोर और जोधपुर से मिल रही है। पुलिस स्मैक के सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है।
कॉलेज लाइफ में छूट रही पढ़ाई
नशा करने वालों को स्मैक की पुडिय़ा आसानी से मिल रही है। एक पुड़ी 400 से 500 रुपए में मिलती है। कई युवा कॉलेज लाइफ में नशे के आदी हो गए है। पढ़ाई छूटने की कगार पर है, तो कई अपराध की राह की तरफ बढ़ गए है। इनकी शुरूआत स्कूली समय के दौरान सिगरेट की लत से हो रही है।
पुलिस हर बार करती है इतिश्री
स्मैक नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई हर बार बेबस नजर आती है। नशा करने के लिए स्मैक के आदी अपराध को अंजाम देते है। साथ ही स्मैक की सप्लाई भी दिनों-दिन बढ़ रही है, लेकिन पुलिस स्मैक सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है।
युवा चोरी की राह पर ज्यादा
पुलिस जांच में एक बात सामने आई है कि कई युवा नशीली वस्तुएं खरीदने के लिए पैसों की कमी होने पर शहर सहित कस्बों में वाहन या अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देते है। उसके बाद ओने-पौने दामों में वाहन बेच देत है। लगातार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए चोरी के मामलों के आरोपी युवा है।
—
केस.1
बीकानेर से बाड़मेर पहुंच गए स्मैक लेने
चौहटन पुलिस ने एक दिन पहले 16 ग्राम स्मैक के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपी श्रवणकुमार व गुलाबचंद बिकानेर से बाड़मेर पहुंचे। यहां चौहटन निवासी प्रतापराम से स्मैक की सप्लाई लेना सामने आया।
केस.2
दसवीं कक्षा का छात्र पकड़ा
ेधोरीमन्ना पुलिस ने एक माह पहले दसवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र को स्मैक के साथ पकड़ा गया। छात्र का मामा प्रतापराम स्मैक की सप्लाई करता था। बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।
केस.3
धोरीमन्ना पुलिस ने गत दिनों कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को दस्तयाब कर उसके कब्जे से करीब 3 ग्राम स्मैक बरामद की गई। यह लड़का भी पढ़ाई छोड़कर नशे की लत में फंस चुका है।
—
– पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है
स्मैक सहित अन्य पदार्थो का नशा बढ़ रहा है। ज्यादातर युवा वर्ग के लोग सामने आ रहे है। पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी किए हुए है। – आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
—
Source: Barmer News