सिणधरी बाड़मेर.
सिणधरी उपखंड मुख्य बाजार में अतिक्रमण की वजह से 54 फीट चौड़ी रोड दिन में मात्र दस से पन्द्रह फीट की चौड़ाई ही नजर आती है। हालात यह है की यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहकर इंतजार करना पड़ता है। मुख्य बाजार में करीब 54 फीट चौड़ी सडक़ है ,लेकिन दुकानदारों ने सडक़ के दोनों तरफ दुकानों के आगे सामान रखकर सडक़ पर कब्जा जमा लिया है, जिस कारण हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। इस स्थिति में वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से कस्बे की व्यवस्थाएं दिनों दिन बिगड़ रही है.
सडक़ पर ही जमा दी दुकानें
मुख्य बाजार में उपखंड प्रशासन की उदासीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकानदारों में प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं वन विभाग के सामने पंचायत समिति आवासीय कॉलोनी दुकानों के आगे फुटपाथ ओर फुटपाथ से भी आगे का करीब 10 फीट तक सामान रखकर दिनभर आमजन की राह में रोड़ा बन रहे है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Source: Barmer News