सिणधरी बाड़मेर. राज्य सरकार के ग्राम विकास अधिकारियों की मांगें मानने पर ग्राम विकास अधिकारियों ने यज्ञ का आयोजन किया। सरकार के ग्राम विकास अधिकारियों की मांगे मंजूर करने पर ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायत समिति परिसर सिणधरी में यज्ञ कर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। यदि के दौरान सिणधरी व पायला कला पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष नंगाराम सोनी, पोकर राम बेनीवाल सहित अन्य ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
बाड़मेर. राज्य सरकार की 9 फरवरी को आयोजित केबिनेट बैठक में विकास अधिकारी काडर में अतिरिक्त विकास अधिकारी के लिए कोटा आरक्षित करने व ग्राम सेवक का पद नाम बदलने पर अतिरिक्त व सहायक विकास अधिकारी संघ ने खुशी जताते हुए सरकार का आभार जताया। सरकार के निर्णयानुसार विकास अधिकारी के आरआरडीएस राज्य सेवा केडर में ग्रामविकास अधिकारी से पदोन्नत अतिरिक्त विकास अधिकारी का 25 प्रतिशत कोटा एवं ग्राम सेवक पदनाम को ग्राम विकास अधिकारी किया गया है। संघ ने बताया कि उक्त मांगें विगत लम्बें समय से संघ कर रहा था, जिस पर केबिनेट मोहर लगने के बाद संघ में खुशी की लहर छा गई है। जिला अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष भैराराम चौधरी के नेतृत्व में बाड़मेर प्रधान श्रीमती पवन कंवर एवं बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी को ज्ञापन सौंपकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी औंकारदान, विक्रम जांगिड़, देवीसिंह, कैलाशदान, भीमाराम उपस्थित रहे।
Source: Barmer News