जोधपुर. कुम्हार प्रजापति समाज की आराध्य श्रीयादे माता का जयंती महोत्सव शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस बार सरकार की गाइड लाइन और कोरोना संक्रमण के कारण ़श्रीयादे माता की झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा स्थगित कर केवल दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शनिवार को रातानाडा स्थित श्रीयादे माता मंदिर के बाहर जयकारों व पूजन के बाद श्रीयादे रथ व दुपहिया वाहन रैली को जूना रामद्वारा चांदपोल के संत अमृतराम के सान्निध्य में रवाना किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अरविंद कुमार मालवीय मुंबई व पार्षद अनिल प्रजापत, समिति सरंक्षक दशरथ कवाडिय़ा, किशोर सिनावडिय़ा, रामकिशोर सोतवाल, केशव कुमार कवाडिय़ा, हुकमाराम सिंगाटीया आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। रैली में शामिल युवा व महिलाएं देशभक्ति नारों के साथ श्रीयादे माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। वाहन रैली नई सड़क, जालोरीगेट, गोलबिल्डिंग होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई। समिति के अध्यक्ष विनोद एणिया, संयोजक भंवरलाल ओडिया, महासचिव तरुण सोतवाल, सचिव दुर्गाराम मानधानिया, कोषाध्यक्ष माणकलाल कवाडिय़ा,लूणाराम घोड़ेला, रामनिवास मागरोला, शशि प्रकाश प्रजापत, सरपंच रेखा प्रजापत,कालूराम कारवाल, लालचंद संखवाया आदि ने वाहन रैली संचालन में सहयोग किया।
Source: Jodhpur