बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह प्रतीकात्मक दांडी मार्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज हुआ। गांधी के रूप में शामिल हुए बच्चे आकर्षण का केंद्र बन गए।
शहर के अंबेडकर सर्कल से प्रतीकात्मक दांडी मार्च को जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं सभापति दिलीप माली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी के रूप में बच्चों ने तिरंगा के साथ आजादी के इतिहास से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां ले रखी थी। इस दौरान गांधी के प्रिय भजनों के साथ ही उनके जयकारे गूंजते रहे। मार्च चौहटन रोड, सुभाष चौक, अहिंसा चौराहा से होते हुए भगवान भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचकर संपन्न हुआ।
दांडी मार्च स्टेच्यू पर पुष्पांजलि
भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में दांडी माचज़् के स्टेच्यू पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर मीणा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च के जरिए विशेषकर नौजवानों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आजादी के गौरवमयी इतिहास को नहीं भूलें। आजादी की लड़ाई के दौरान महापुरुषों ने बलिदान किया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुंचे।
Source: Barmer News