पुलिस कमिश्नरेट व जीआरपी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित
– पुलिस की वेबसाइट बाधित, पुलिस लाइन व कार्यालयों में चस्पा हुई चयनित अभ्यर्थियों की सूची
जोधपुर.
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर व राजकीय रेलवे पुलिस जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि कमिश्नरेट में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के उत्तर पत्रों की जांच के बाद वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर पुलिस लाइन परिसर में नोटिस बोर्ड पर चस्पां किए गए हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जीआरपी में कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसे एसपी कार्यालय, जीआरपी लाइन और जीआरपी के सभी थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया गया है।
पुलिस की वेबसाइट बाधित होने से अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना होगा। ऑनलाइन परिणाम देखने में दिक्कत हो सकती है।
Source: Jodhpur