मां के साथ ननिहाल से लौट रही युवती से पर्स लूटा
जोधपुर.
मां के साथ ननिहाल से घर लौटने के दौरान उम्मेद चौक रोड के पास पैदल एक युवती से मोटरसाइकिल सवार दो युवक पर्स लूटकर फरार हो गए। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पर्स में रखे मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार नई सड़क के पास हनुमान भाखरी निवासी वैजयंती पुत्री चेतनप्रकाश प्रजापत शुक्रवार शाम ननिहाल से घर लौट रही थी। उसकी मां भी साथ थी। वैजयंती के हाथ में एक पर्स था। घंटाघर के समीप एक हवेली के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और युवती के हाथ से पर्स लूटकर भाग गए। पर्स में मोबाइल व कुछ अन्य सामग्री थी। महिलाओं ने लुटेरों को पकडऩे में मदद के लिए आवाज लगाई और दोनों भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।
Source: Jodhpur