जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने झालामण्ड के मानपुरा में दो सूने मकानों से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुराने का खुलासा कर मकान मालिक के भाई व नाबालिग भतीजे को पकड़ा। नाबालिग से आभूषण व रुपए बरामद किए गए हैं।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मानपुरा निवासी जीयाराम प्रजापत व भाई सोहनलाल का परिवार 23 फरवरी को रामदेवरा व तनोट माता मंदिर गए थे। रात को चोरों ने जीयाराम व सोहन के पुत्र सुमेरराम के मकान ताले तोड़ जेवर व रुपए चुरा लिए थे। 24 फरवरी को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। संदिग्धों से पड़ताल व तकनीकी पहलूओं से जांच के आधार पर पुलिस ने गत दिनों अनिल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने मित्र जीयाराम के नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया था। चोरी के आभूषण व अन्य सामान जीयाराम के चचेरे भाई पन्नालाल प्रजापत ने खरीदे थे। ऐसे में पुलिस ने मानपुरा निवासी पन्नालाल पुत्र रघुनाथ प्रजापत को गिरफ्तार व नाबालिग को संरक्षण में लिया। नाबालिग से जेवर व रुपए बरामद कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया।
चोरी के आभूषण गिरवी रख ऋण लिया
पन्नालाल ने अपने मित्र अनिल व भतीजे के चुराए सोने-चांदी के आभूषण खरीदे थे। फिर स्वर्णाभूषण निजी बैंक में गिरवी रखे पौने दो लाख रुपए ऋण लिया था। अब पुलिस निजी बैंक से आभूषण बरामद करेगी।
Source: Jodhpur