जोधपुर.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में बैंक ऑफ बड़ोदा में व्यवसायी के खाते से फर्जी चेक मार्फत 7.39 लाख रुपए निकाल लिए गए। चार माह के भीतरी तीसरी बार फर्जी चेक लगाया गया है। बैंक का मानना है कि व्यवसायी का खाता हैक किया गया है।
थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी व्यवसायी मुकेश पुत्र फतेहलाल माहेश्वरी का बैंक ऑफ बड़ोदा में खाता है। गत दिनों व्यवसायी ने एलआइसी के नाम से एक चेक बनाया था, लेकिन किसी कारणवश यह चेक कैंसिल कर दिया था। इस बीच, गत 25 फरवरी को इसी नम्बर का चेक विजय मड्डू मेण्डन के नाम से बैंक में लगाया गया। यह राशि उसके खाते में ट्रांसफर भी हो गए। इसका पता लगने पर व्यवसायी ने बैंक से सम्पर्क कर अवगत कराया, लेकिन तब तक ठग उस खाते से पूरी राशि निकाल चुका था। अब व्यवसायी ने विजय मड्डू मेण्डन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
तीसरी बार फर्जी चेक, दूसरी बार में राशि निकली
व्यवसायी के बैंक खाते में गत जनवरी में एक और फर्जी चेक लगाकर 1.98 लाख रुपए निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन बैंक प्रबंधन की सजगता के चलते यह राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई थी। वहीं, व्यवसायी के इसी खाते से बिहार के पटना में गत वर्ष अक्टूबर में फर्जी चेक लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया गया था। 27 अक्टूबर को हवाई अड्डा थाने में एफआइआर दर्ज है।
Source: Jodhpur