जोधपुर. कोरोना वायरस से पूर्ण मुक्ति के लिए शनि अमावस्या को शास्त्री नगर स्थित शनि धाम परिसर में 108 कुंडीय शनि यज्ञ आयोजित किया गया। शनि धाम महंत पंडित हेमंत बोहरा के सान्निध्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान हुआ। सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि पूर्व जस्टिस प्रकाश टाटिया, राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस पीके लोहरा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पार्षद नरेश जोशी एवं राष्ट्रीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास एवं सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेखराज अवस्थी आदि ने यज्ञ में आहुतियां दी।
जस्टिस व्यास व संभागीय आयुक्त भी हुए शामिल .
शनिधाम में आयोजित 108 कुण्डीय शनि महायज्ञ में मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने सपत्नीक पूजा अर्चना की। यज्ञ पूर्णाहुति में संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मंदिर महंत हेमंत बोहरा, यज्ञ आचार्य पंडित विनोद कुमार ज्वाला, शंकर दवे, पंडित नक्षत्र ओझा, पं. कमल नारायण दवे व आशीष दवे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Source: Jodhpur