बाड़मेर. लाखासर गांव के सरकारी ट्यूबवेल की जिम्मेदारों ने सुध लेते हुए इसे ढक कर सुरक्षा तो कर दी, लेकिन सालों से विद्युत कनेक्शन नहीं होने से आमजन की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीण लूम्बाराम ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में २ जून को समाचार प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौके पर पहुंचे।
उन्होंने खुले ट्यूबवेल पर छीणे लगा इसका ढका जिससे कि कोई हादसा नहीं हो। एेसे में थोड़ी राहत की बात तो रही लेकिन विद्युत कनेक्शन होगा या नहीं, इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया। ग्रामीणों के अनुसार छीणे लगाने से खतरा खत्म नहीं हुआ है जलदाय विभाग विद्युत कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति शुरू करेगा तभी राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि इसको रेत डाल बंद कर दे। छीणे लगाने से खतरा खत्म नहीं हुआ है जलदाय विभाग विद्युत कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति शुरू करेगा तभी राहत मिलेगी।
Source: Barmer News