बाड़मेर. जिले में रविवार को 24 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति का कोविड से दम टूट गया। जिले में संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को एक्टिव केस 216 रहे। इसी तरह 48 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एक संक्रमित की मृत्यु हुई है।
15 हजार के पार संक्रमित
नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रेल 2020 से अब तक 15807 पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें से दस हजार इस साल अप्रेल से 6 जून तक के हैं। इसमें मई में साढ़े छह हजार से अधिक संक्रमित मिले थे और सबसे अधिक मौतें भी इसी महीने में हुई।
रिकवर हुए बीमारी से नहीं मिली मुक्ति
रोजाना ठीक हो रहे मरीज अस्पताल और कोरोना से मुक्त किए जा रहे हैं। लेकिन मरीजों का बीमारों जैसी हालत से छुटकारा लम्बे समय तक नहीं मिल रहा है। भर्ती मरीजों को छुट्टी मिलने के महीने भर बाद तक कई मरीज अब तक बीमारों की जिंदगी बिता रहे हैं। खुद का पूरा काम नहीं कर पा रहे हैं।
Source: Barmer News