Posted on

बाड़मेर. देश सेवा के जज्बे को लेकर सेना भर्ती की तैयारी में जुटे जिले के युवाओं की चिंता आरटीपीसीआर किट से कोरोना जांच नहीं होने पर बढ़ गई है। एंटीजन किट से हो रही कोरोना जांच की रिपोर्ट सेना भर्ती में मान्य नहीं है जबकि बाड़मेर में आरटी पीसीआर किट उपलब्ध नहीं है।

हालांकि युवाओं की मांग पर रविवार को केयर्न के सहयोग से ढाई सौ किट मिले लेकिन युवाओं की तादाद को देखते हुए ये नाकाफी हो साबित हो रहे हैं। इस वक्त बाड़मेर शहर मेंचार साइट पर कोविड टेस्ट के सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिसमें एन्टीजन टेस्ट किट प्रयुक्त हो रहा है।

हालांकि जून तक आरटी पीसीआर किट से कोरोना टेस्ट हो रहे थे लेकिन जुलाई शुरू से ही इनकी कमी आ गई है। इस पर एन्टीजन टेस्ट से कोरोना जांच हो रही है। इसने सेना भर्ती, पुलिस भर्ती, सरकारी सेवाओं की भर्ती और विदेश यात्रा के लिए जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। क्योंकि इनमें एंटीजन किट की रिपोर्ट को मान्यता नहीं मिली हुई है। ऐसे में इस रिपोर्ट के आधार पर युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट सकता है तो विदेश जाने की अनुमति भी बाड़मेरवासियों को नहीं मिलेगी।

स्टॉक में एंटीजन, एक्सपायर होने का खतरा- जानकारी के अनुसार 2020 में एंटीजन किट चिकित्सा विभाग को मिले थे, जिसकी रिपोर्ट को लेकर सरकार व चिकित्सकों ने संदेह जताया। इस पर इससे जांच रुकी हुई थी। इसके बार आरटीपीसीआर किट आए, लेकिन जिले में अब इनका स्टॉक खत्म हो चुका है। इस पर अब एंटीजन से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एंटीजन किट जल्द ही एक्सपायर होने वाले हैं जिस पर अब इससे जांच कर स्टॉक खत्म करने की कवायद चल रही है।

वीटीएम ट्यूब नहीं मिलने से आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही। एंटीजन किट से कोरोना जांच की जा रही है।–डॉ. मनोहर विश्नोई, कोविड सैम्पल टीम प्रभारी

तीन दिन से आरटीपीसीआर किट नहीं मिले हैं। एन्टीजन किट से जांच कर रहे हैं।- गोपालदास, महावीर नगर टीम

एंटीजन किट से जांच हो रही है। इसको लेकर युवा विशेषकर सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं को एतराज है। उनके अनुसार सेना भर्ती में एंटीजन किट की रिपोर्ट को मान्य नहीं करते।- प्रेमसिंह निर्मोही, वेन्दाता फिल्ड हॉस्पिटल

वैकल्पिक व्यवस्था की- आरटी पीसीआर किट अभी स्टॉक में नहीं है। डिमांड भेजी हुई है। आरटीपीसीआर से जांच की मांग पर रविवार के ढाई सौ वीटीएम ट्यूब उपलब्ध करवा कर व्यवस्था की गई है।-डॉ. बाबूलाल विश्नोई, सीएमएचओ

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *