बाड़मेर. भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीरङ्क्षसह भादू ने किसानों से पीएम फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं में से यह सबसे अहम योजना है जिसकी आवंटित राशि 16000 करोड़ रुपए रखी गई है।
प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई फसल बीमा योजना के जरिए की जाती है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रणवीरसिंह भादू ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के लिए खरीफ फसलों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
भादू ने सभी किसानों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने बतया कि अऋणी किसान ई मित्र या घर से भी आवेदन कर सकते हैं जबकि ऋणी किसान का समन्धित बैंक से स्वत: ही प्रीमियम काट लिया जाएगा।
यदि कोई किसान फसल बीमा नही करवाना चाहता है तो 25 जुलाई तक सम्बंधित बैंक को सूचित करे।
Source: Barmer News