बाड़मेर. कई दिनों से बाड़मेर में डेरा जमाए बैठे मानसून अब सक्रिय होता नजर आ रहा है। पिछले दो दिनों से बादल-बारिश का मौसम लगातार बन रहा है। बाड़मेर शहर में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाद बूंदाबांदी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब 25 मिनट तक चला। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। आमजन को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली।
मौसम विभाग ने रविवार को जारी बुलेटिन में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर में बताई और अब अनुकूल परिस्थितियां बनने के चलते इसके सक्रिय होकर आगे बढऩे की उम्मीद भी जताई गई है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से मानसून सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन दो-तीन दिनों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है।
दिनभर गर्मी के बाद बरसे बादल
बाड़मेर में पूरे दिन भारी गर्मी और उमस के कारण आमजन बेहाल रहा। हालांकि बादलों की आवाजाही रही और शाम को राहत बरसी। लेकिन अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री तक चढ़ गया। जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। जो इस सीजन में सामान्य से अधिक की सीमा का रेकार्ड है। वहीं रात का पारा भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक होते हुए 30.6 डिग्री रहा।
बाड़मेर के लिए तीन दिन का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार सहित बाड़मेर के लिए तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बरसात की चेतावनी दी गई है। साथ ही 40-50 किमी प्रतिघंटा की तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के साथ आइसोलेटेड स्थानों पर बरसात की उम्मीद जताई है।
Source: Barmer News