बाड़मेर. प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटाने की घोषणा तो हो गई लेकिन अभी तक आवेदन लेने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है।
इस पर कार्मिक इंतजार कर रहे हैं कि कब प्रक्रिया शुरू हो और सिफारिश, डिजायर का जुगाड़ कर अपने पसंदीदा स्थल पर स्थानांतरण करवा सकें। विशेषकर शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण का तो बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्योंकि दो साल से आवेदन नहीं लिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते सरकार का ध्यान रोकथाम पर लगा हुआ था। लम्बे समय तक कोरोना से जंग के बाद इसका असर कुछ कम हुआ तो अब सरकारी तंत्र अन्य कार्यों पर ध्यान देने लगा।
इसी बीच सरकार ने राज्य कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटाने की घोषणा करते हुए १४ जुलाई से १४ अगस्त तक तबादले करने की घोषणा की। इसके बाद कार्मिकों में खुशी छा गई। घोषणा के बाद से कार्मिक १४ जुलाई का इंतजार कर रहे थे कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन तीन दिन बाद भी एेसी कोई घोषणा नहीं होने से कार्मिकों का इंतजार लम्बा हो रहा है। डिजायर, सिफारिश की होगी जुगत- ऑनलाइन तबादलों में विधायक की डिजायर व सिफारिश महत्वपूर्ण होगी, एेसा माना जा रहा है। इसके चलते कार्मिक अपने जानपहचान के आधार पर विधायक, उनके निकट वालों से अभी से डिजायर को लेकर जुगाड़ में हैं।
शिक्षक वर्ग को विशेष इंतजार- तबादलों को लेकर शिक्षक वर्ग के विशेष इंतजार है। एक तरफ जहां तृतीय श्रेणी शिक्षक दो साल से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं, वहीं वरिष्ठ अध्यापकों से आवेदन लेने के बावजूद लक्ष्मणगढ़ सीकर को छोड़ कहीं पर भी तबादले नहीं हुए। एेसे में उनको भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।
Source: Barmer News