जोधपुर/बाप.
जिले के बाप उपखण्ड में चाखू थानान्तर्गत घंटियाली गांव में खेत की मेड़बंदी के दौरान शनिवार दोपहर दो पक्षों के बीच उपजे खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जबकि एक महिला गम्भीर घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार घंटियाली गांव में गाटों की ढाणी में एक परिवार दोपहर में अपने खेत की मेड़बन्दी कर रहा था। इसको लेकर पड़ोसी खेत मालिक से विवाद चल रहा है। मेड़बंदी करने का पता लगने पर पड़ोसी खेत मालिक आया व ऐतराज जताने लगा। पड़ोसी खेत मालिक अपने परिवार के साथ धारदार हथियार लेकर और मेड़बंदी रोकने लगा। इसको लेकर मामला बढ़ गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे से झगड़ा करने लगे। जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया। उन्होंने मेड़बंदी कर रहे किसानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे गोमदराम पुत्र पुरखाराम के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके छोटे भाई अमानाराम की पत्नी रतु गंभीर घायल हो गई। उसके भी सिर में चोट आई। जिसे बाप के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। खूनी संघर्ष का पता लगने पर चाखू थानाधिकारी जमील खान मौके पर पहुंचे और प्रारम्भिक जांच के बाद शव बाप के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
Source: Jodhpur