फलोदी (जोधपुर). जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बारु क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क पर जमा रेत की परत के कारण वाहनों का इस रास्ते से गुजरना काफी दुविधाजनक हो गया है, लेकिन जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी निगाहें इस ओर नहीं जा रही है। यही कारण है कि जिले के सीमावर्ती गांवों में लाखों खर्च करने के बावजूद सड़क होते हुए भी सुविधा नहीं मिल पा रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा फलोदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांवों में सुमार बारू व आस-पास के गांवों को फलोदी व बाप से जोडऩे के लिए बना सुगम सड़क मार्ग इन दिनों रेत में दफन हो गया है। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
हालात यह है कि सड़क पर रेत इतनी अधिक पसर गई है कि सड़क का चिह्न भी गायब हो गए है। यहां से गुजरने वाले बड़े वाहन भी रेत में फंस रहे है और छोटे वाहनों को रेत की सड़क से निकालना चालकों के लिए बहुत मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
यह आ रही समस्या
गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग पर गत एक माह से रेत की परत जमा हो गई है, जिस कारण इस रूट पर नियमित रूप से संचालित होने वाली बसों व अन्य निजी वाहनों काआवागमन दुविधापूर्ण हो गया है। यही कारण है कि यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
Source: Jodhpur