Posted on

फलोदी (जोधपुर). अधिवक्ता संघर्ष समिति की ओर से मुख्य जिला न्यायालय फलोदी में संचालित करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में चार दिन से दिया जा रहा धरना सोमवार को जारी रहा।

आन्दोलन के चौथे दिन अधिवक्ताओं की मांगों के सम्बन्ध में मुख्य जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से वार्ता कर आन्दोलन समाप्त करने को कहा और समस्याओं का समाधान करवाने का मौखिक आश्वासन दिया। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने लिखित आश्वासन देने की मांग की, लेकिन बात नहीं बनी।

आन्दोलन के चलते सोमवार को अधिवक्ताओं ने अदालतों की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इससे न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। अधिवक्ताओं की मांगों के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने रोष जताते हुए आन्दोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए न्यायालय परिसर में नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

मांगें नहीं मानी तो बैठक

धरने के चौथे दिन भी अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मानी तो अधिवक्ताओं ने आन्दोलन तेज करने के लिए बैठक की। जिसे अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक रेवन्तसिंह पातावत, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, महामंत्री सिकन्दर घोषी, नबाब खान आदि ने सम्बोधित कर अधिक्ताओं से आन्दोलन तेज करने का आह्वान किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप कर फलोदी में जिला न्यायालय खोलने, न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोहावट का अतिरिक्त चार्ज न्यायिक मजिस्ट्रेट ओसियां से न्यायिक मजिस्ट्रेट या अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी को दिलाने, पुलिस थाना बाप व लोहावट के अधिकार क्षेत्र की वर्ष 2020 तक की पत्रावलियां फलोदी स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या-2, फलोदी में यथा स्थान पर रखने, पुलिस थाना मतोडा व पुलिस थाना देचू के थाना का न्यायिक क्षेत्राधिकार न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोहावट या अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फलोदी को देने, न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोहावट व बाप का अपीलीय क्षेत्राधिकार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फलोदी को दिलाने की मांग की।

इन्होंने दिया धरना

संघर्ष समिति के संयोजक रेवन्तसिंह पातावत, श्रीगोपाल व्यास, सुरेन्द्र विश्नोई, उपाध्यक्ष भवानीशंकर चाण्डा, सिकन्दर घोषी, दुर्गेन्द्रसिंह ईन्दा, नवाब खान, दीपक भार्गव, प्रेमप्रकाश विश्नोई, समुन्द्रसिंह, कृष्णकान्त चाण्डा, भंवरसिंह पीलवा, भूपेन्द्र भार्गव, हरेन्द्रसिंह रणीसर, जसवन्तसिंह भाटी, उगराराम उदाणी, अनिल जोशी, रामप्रकाश माली, कंवरलाल मेघवाल, माजिद अली सैय्यद, अयूब खान, सदीक खान, कृपालसिंह, करण सिंह, रवि भार्गव, नरपत भार्गव, राजेन्द्र विश्नोई आदि अधिवक्ताओं ने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *