समदड़ी. समदड़ी थाना अन्तर्गत खेजडिय़ाली गांव में गिरफ्तारी वारंट तामील करवाने गए एक कांस्टेबल पर आरोपियों के परिजन ने हमला कर दिया। इससे घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने हमला व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भुटाराम विश्रोई ने बताया कि खेजडिय़ाली निवासी चौखाराम पुत्र सदाराम व पेमाराम पुत्र वालाराम भील का न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
इसे लेकर थाने के कांस्टेबल प्रेमराज व रतनलाल मीणा दोनों उसके घर वारंट तामील करवाने गए। इस दौरान बींजाराम पुत्र सदाराम भील तथा उनके पुत्र चतराराम व सोहनलाल ने मिलकर लाठियों से हमला कर दिया।
इससे कांस्टेबल प्रेमराज के सिर में खून बहने लगा। सूचना पर पुलिस थाने से जाब्ता मौके पर भेज कर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल कांस्टेबल का समदड़ी अस्पताल में उपचार करवाया गया जिसके सिर में पांच टांके लगे है।
Source: Barmer News