बाड़मेर. रोडवेज की बाड़मेर-हरिद्वार बस सेवा का संचालन शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया। बस सेवा सुबह 7.30 बजे बाड़मेर से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि हरिद्वार के लिए रोडवेज की बस प्रतिदिन संचालित होगी। स्टार लाइन बस वापसी में हरिद्वार से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह बस बाड़मेर से शिव, फलसूण्ड, पोकरण, फलोदी, बीकानेर व सरदारशहर के मार्ग से हरिद्वार जाएगी।
इसलिए अटकी गई थी हरिद्वार बस सेवा
कोविड महामारी की दूसरी लहर में लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद रोडवेज की अन्य बसों का अनलॉक के दौरान संचालन फिर शुरू हो गया था। लेकिन हरिद्वार की बस इंट्रा स्टेट होने के कारण अन्य राज्यों की ओर से प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पाई थी। अब प्रवेश की अनुमति मिलने के चलते शुक्रवार से बाड़मेर-हरिद्वार बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।
अस्थि विसर्जन वालों को मिलेगी सुविधा
बाड़मेर से हरिद्वार जाने के लिए रोडवेज की बस सेवा फिर से शुरू होने से लोगों को सुविधा मिल पाएगी। बाड़मेर से रेल के अलावा अन्य निजी बसों के साधनों का किराया काफी अधिक है। अस्थि विसर्जन के लिए लोगों का हरिद्वार जाना लगा रहता है। ऐसे में बस सेवा फिर से संचालित होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
Source: Barmer News