जोधपुर.
बासनी व मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दो फर्जी चेक लगाकर 8.28 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। जांच के बैंक ने महिला सहित दो जनों के खिलाफ बासनी थाने में धोखाधड़ी के अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए।
पुलिस के अनुसार कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मधुबन चौक स्थित पीएनबी के धर्मेन्द्र शर्मा की ओर से कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर गोवा निवासी सुधा रामजीवन विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गत 3 वर्ष सितम्बर को बैंक में 3,88,571 रुपए का एक चेक लगाया गया था। जो चेनादास व सुजीत कुमार गोसाई वास्ते स्वच्छता समिति झारखण्ड के खाते का था। बैंक ने चार सितम्बर को चेक क्लियर कर दिया था। इसके बाद जांच में सामने आया कि यह चेक फर्जी था। इस नम्बर का मूल चेक खाता धारक के पास मौजूद था। बैंक ने मामले को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के समक्ष रखा। जिसकी जांच में भी चेक फर्जी होने की पुष्टि हुई थी। साथ ही खाता धारक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए चेक राशि का आधा-आधा दोनों बैंकों को अदा करने के आदेश दिए गए थे।
दूसरी तरफ, बासनी स्थित पीएनबी के आनंद आदीवाल ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर यूपी के सीतापुर में जलालपुर निवासी गुरुप्रीतसिंह पुत्र सुबेगसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गुरुप्रीत ने गत वर्ष 28 अगस्त को इलाहाबाद बैंक का 4.40 लाख रुपए का चेक लगाया था। जो दूसरे दिन क्लियर हो गया था। जांच में यह चेक भी फर्जी पाया गया था। यह मामला भी रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को भेजा गया था। जांच में चेक के फर्जी होने की पुष्टि हुई थी। तब खाता धारक को 2.20-2.20 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिए गए थे।
Source: Jodhpur