Posted on

बाड़मेर. जिले में कोविड से बचाव का सुरक्षा का संपूर्ण चक्र अब तक 5 लाख लोग पूरा कर चुके है। ये लोग दोनों डोज खुराक ले चुके हैं। वहीं सिंगल खुराक लेने वालों की संख्या 13.81 लाख तक पहुंची है। जबकि जिले में 19.58 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है। चिकित्सा विभाग इसमें जुटा हुआ है। लेकिन लक्ष्य के छोर तक पहुंचने में पसीने छूट रहे हैं।
जिले में पिछले 9 महीनों से चल रहे वैक्सीनेशन में अब तक कुल 18,82,168 डोज (28 सितम्बर शाम 6 बजे तक) लग चुकी थी। इसमें प्रथम और द्वितीय खुराक दोनों शामिल है। लक्ष्य के अनुरूप दोनों डोज लगाने के लिए अभी लम्बा सफर तय करना पड़ेगा। जिले में कुल 5 लाख को ही दोनों खुराक लगी है। अभी 14 लाख से अधिक तक और पहुंचना है। देखा जाए तो टारगेट तक संपूर्ण सुरक्षा चक्र पहुंचने में अभी एक चौथाई को वैक्सीन लग पाई है।
युवा वैक्सीनेशन में सबसे आगे
जिले में अब तक कुल 18 लाख से अधिक वैक्सीन लगी है। इनमें आधे से अधिक तो युवा शामिल है, जो 18-44 साल के हैं। यह संख्या बाड़मेर जिले में 9 लाख 84 हजार 995 है। सेंटर पर वैक्सीन के लिए युवा उमड़ रहे हैं। शहरों के साथ गांवों में युवा वैक्सीनेशन करवाने में आगे हैं। प्रत्येक सेशन में हर सेंटर पर युवाओं का वैक्सीनेशन सबसे अधिक हो रहा है। इसमें दोनों डोज शामिल है।
दूसरी डोज लेने में लोग कम जागरूक
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में युवा ज्यादा जागरूक है। वहीं 45 से अधिक उम्र के लोग दूसरी खुराक लेने के प्रति रूचि कम दिखा रहे हैं। अधिक उम्र के लोग दूसरी डोज से दूरी बनाए हुए है। जबकि पहली डोज का समय पूरा होते ही उन्हें बार-बार मैसेज भेजकर दूसरी डोज लगवाने की जानकारी भी दी जा रही है। इसके बावजूद कई लोग सैंकड डोज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बाड़मेर: अब तक वैक्सीनेशन
-9,84,995-18 से 44 साल
-4,98,080-45 से 60 वर्ष
-3,99,093-60 साल से ऊपर
-18,82,168 डोज लग चुकी
-13,81,236 एक खुराक वाले
-5,00,932 सुरक्षा चक्र पूरा
(आंकड़े 28 सितम्बर तक)

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *