जोधपुर. अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट चार दिनों तक मारवाड़ भ्रमण के बाद बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर चार्टर विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए । रणबीर आलिया पाली जिले के जवाई बांध में स्थित एक निजी रिसोर्ट में मंगलवार को रणबीर का जन्मदिन सेलिब्रेशन किया था। बुधवार को सड़क मार्ग से जोधपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर रणबीर व आलिया के फैंस ने उनके साथ सेल्फ ी ली व रणबीर को जन्मदिन विश भी किया । रणबीर कपूर व आलिया भट्ट दोनों ही एयरपोर्ट पर रिलेक्स मूड में नजर आए। एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में रणबीर ने कहा कि राजस्थान मुझे काफी अच्छा लगता है और यहां बार बार आना चाहूंगा। एयरपोर्ट पर रणबीर खुद के साथ आलिया को प्रशंसकों से बचाते हुए सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश हुए। एयरपोर्ट परिसर के वीआइपी लांज में भी आलिया व रणबीर ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ व उनके साथ फोटो खिंचवाई। ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड के चर्चित जोड़े रणबीर-आलिया भट्ट जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में जल्द ही विवाह कर सकते है।
Source: Jodhpur