जोधपुर. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना-आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर को घरों में घट स्थापन के साथ ही आरंभ हो जाएगा। जोधपुरवासियों के प्रमुख आस्था स्थल मेहरानगढ़ स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर में इस बार दर्शनार्थियों के प्रवेश को लेकर फैसला आगामी दो दिनों में जिला प्रशासन के साथ बैठक में होगा। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ही दर्शनार्थियों के प्रवेश पर निर्णय लिया जाएगा। नवरात्र में प्रतिदिन शाम को संध्या के समय मां चामुंडा मंदिर की ज्योत शहरी छोर पर दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ रखी जाएगी। चामुंडा मंदिर पुजारियों की ओर से मां चामुण्डा, कालकाजी, मां सरस्वती एवं बेच्छराजजी की मूर्तियों को परम्परानुसार नई पोशाक धारण एवं मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। गुरों का तालाब स्थित चिंतामणी पाŸवनाथ जैन मंदिर में नवरात्र पर्व 7 से 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी ओमप्रकाश चौपड़ा ने बताया कि नवरात्र में पद्मावती माता का महापूजन किया जाएगा। मंदिर में सुबह व शाम 7 बजे आरती की जाएगी।
नवरात्र इस बार आठ दिन के ही
शक्ति भक्ति आस्था और उपासना का प्रतीक नवरात्र में इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्र 9 दिन की बजाय 8 दिन के ही होंगे। नवरात्र घट स्थापना के दिन अधिकांश घरों में मातामह श्राद्ध किया जाएगा। नवरात्र का आरंभ गुरुवार से शुरू होकर समापन भी गुरुवार 14 अक्टूबर को होगा। महाष्टमी 13 अक्टूबर को और महानवमी 14 अक्टूबर को मनाई जाएगी और दशहरा 15 अक्टूबर का रहेगा।
Source: Jodhpur