Posted on

जोधपुर. रातानाडा थानान्तर्गत वेस्ट पटेल नगर स्थित सूर्या अपार्टमेंट के फ्लैट में गुरुवार को कपड़ा व्यवसायी दम्पती व उसकी दो पुत्रियाें के संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई. व्यवसायी का शव फंदे से लटक रहा था जबकि अन्य तीनों को शव नीचे मिले।

पुलिस के अनुसार मूलत नागौरी गेट हाल वेस्ट पटेल नगर में सूर्या अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल निवासी दीनदयाल (45) पुत्र रामचन्द्र अरोड़ा पत्नी सरोज (44), पुत्री हीरल (14) व तन्वी (8) के शव फ्लैट में मिले। परिवार का मुखिया दीनदयाल फंदे पर लटका हुआ था, जबकि अन्य तीनों के शव अलग अलग मिले।

पड़ोसी ने सुबह फ्लैट में कोई हलचल नहीं देखी, ना ही कोई आवाज सुनाई दी, संदेह होने पर पड़ोसी ने दीनदयाल के अन्य परिजन को सूचना दी, दीनदयाल के भाई व अन्य परिजन मौके पर आए, दरवाजा नहीं खोला तो धक्का देकर गेट खोलकर अंदर घुसे, जहां दीनदयाल फंदे पर लटका मिला। अन्य तीनों शव अलग अलग मिले
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, एडीसीपी भागचंद मीणा, एसीपी दरजाराम बोस, रातानाडा थानाधिकारी लीलराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की
एफएसएल को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

हत्या कर आत्महत्या का अंदेशा
चारों की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में कारण पता नहीं लग सका है। फ्लैट में दवाइयों का खाली पत्ता मिला है, जिसे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। फिलहाल पुलिस कर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि परिवार के मुखिया ने तीनों की हत्या कर खुद फंदे पर लटका है।

कपड़े की दुकान है परिवार के मुखिया की
पुलिस का कहना है कि मृतक दीनदयाल कुछ पहले तक नागौरी गेट में परिवार सहित रहता था, कुछ पहले ही सूर्या अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था, उनकी घंटाघर में कपड़ों की दुकान है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *