जोधपुर. मेहरानगढ़ दुखान्तिका परिवार मंच की ओर से अंग्रेजी कलैण्डर के अनुसार तेरह साल पूर्व 30 सितम्बर 2008 को हुए मेहरानगढ़ दुखान्तिका की बरसी पर गुरुवार शाम जालोरीगेट पुलिस चौकी के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा स्थल पर 216 केंडल जलाकर हादसे में दिवंगत सभी लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मंच के संयोजक विजय राव व सचिव मानाराम कड़ेला ने बताया कि चौपड़ा आयोग की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक हो और दुनिया के सामने हादसे का कारण आए इसके लिए मंच की ओर से 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नेहरू पार्क में बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। मंच संयोजक ने बताया कि राज्य सरकार ने एक बार मुआवजा देकर कभी पीडि़त परिवार के लोगों की सुध तक नहीं ली है। जबकि पिछले 13 सालों में कई परिवार बिखर चुके है। जालोरीगेट पर श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों और समाज के लोगों तथा हादसे में कालकवलित परिवारजनों की ओर से भी हादसे में काल कवलित सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतिपदा को पुन: होगी श्रद्धांजलि सभा
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा 7 अक्टूबर को एक बार पुन: मेहरानगढ़ में काल कवलित सभी लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
Source: Jodhpur