Posted on

जोधपुर.
प्रतापनगर थाना पुलिस ने अपर चौपासनी रोड पर सरगरा कॉलोनी में कबाड़ी पर जानलेवा हमला के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 7वीं पाल रोड पर एक केबिन में आग लगने को लेकर विवाद हुआ था और इस संबंध में तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 7वीं पाल रोड स्थित एक केबिन में गुरुवार देर रात आग लग गई थी। संचालक की तरफ से सरदारपुरा थाने में कुछ लोगों के खिलाफ जानबूझकर आग लगाने का मामला दर्ज कराया गया है। इसको लेकर केबिन संचालक व आरोपियों के बीच विवाद हो गया। जिन-जिन पर आग लगाने का आरोप है कि उन पर हमला किया गया। पंचोलिया नाडी में राकेश हंस के मकान में घुसकर मारपीट की गई थी। जिससे राकेश घायल हो गया था। इस संबंध में रितु चौहान पत्नी राहुल ने विशाल पण्डित, संजय उर्फ युवी, सुंदर, टीपू उर्फ सुनील, अजय घारू आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
वहीं, कबाड़ी का काम करने वाले किशोर सरगरा पर सरगरा कॉलोनी में जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। उसकी पत्नी की तरफ से संजय मेघवाल, विशाल पण्डित, प्रीतम, सुंदर आदि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने सुरेन्द्र उर्फ सुरेश मेघवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जमानत पर छूटने पर उसे जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *