जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत भटिण्डा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कलर पेंटर से मारपीट कर पर्स और उसमें 26 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों ने मोबाइल लूटने का प्रयास भी किया। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका के अनुसार मूलत: पाली जिले में शिवपुरा थानान्तर्गत चाड़वास हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी गणपतसिंह पुत्र चन्दनसिंह कलर पेंटिंग का कार्य करता है। भटिण्डा गांव में काम के बाद वह गुरुवार शाम मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। भटिण्डा गांव से निकलते ही सुनसान जगह पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। बीच रास्ते में रोकने से उसे कुछ आशंका हुई। मोटरसाइकिल रोकते ही तीनों युवक गणपत से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उससे छीना-झपट्टी की और जेब से पर्स लूट लिया। जिसमें 25-26 हजार रुपए और कुछ दस्तावेज लूट लिए।
लुटेरों ने उसका मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन गणपत ने प्रतिरोध किया तो वे मोबाइल लूट नहीं पाए और बाइक पर भाग गए। पुलिस घटनास्थल पहुंचीं व लुटेरों की तलाश शुरू कराई। अभी तक लुटेरों का पता नहीं लग पाया।
Source: Jodhpur