जोधपुर.
करवड़ थानान्तर्गत नेशनल हाइवे-62 पर घड़ाव गांव स्थित पेट्रोल पम्प से 31 सौ रुपए का डीजल भराने के बाद चालक व दो साथी बगैर भुगतान किए बिना नम्बर की कार भगा ले गए। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई, लेकिन कार व युवकों का पता नहीं लग पाया।
उप निरीक्षक चन्द्रकिशोर ने बताया कि घड़ाव गांव स्थित खेतानाथ फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पम्प है, जहां बुधवार रात 11 बजे कार में तीन युवक आए और 31 सौ रुपए का डीजल भरवाया। तब चालक ने कार्ड स्वैप कर भुगतान करने का झांसा देने लगा। सेल्समैन कार्ड स्वैप करने वाली मशीन लाने लगा। इतने में चालक ने कार स्टार्ट की और बिला का भुगतान किए बिना कार भगा ले गया। सेल्समैन के चिल्लाने पर पम्प के अन्य कर्मचारी वहां आए और कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक कार तेजी से भगाने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जानकारी लेकर कार व तीनों युवकों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन अभी तक कोई पकड़ में नहीं आ सका। सुरपुरा निवासी सुभाषचन्द्र पुत्र किस्तूरराम जाट की तरफ से तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कार के आगे व पीछे नम्बर प्लेट गायब थी।
Source: Jodhpur